जहां अन्याय हो, वहां हमारी आवाज़ हो — मानव अधिकार प्रोटेक्शन भारत, हर हक़ के लिए तैयार!”

हम सिर्फ संगठन नहीं, एक आंदोलन हैं —
हर मजलूम की ढाल, हर आवाज़ की गूंज।
अगर तुम चुप हो तो अन्याय ज़िंदा है।
आओ, जुड़ो और बनो बदलाव की ताक़त!”
📢 अब समय है डर को हराने का,
अब समय है हक़ के लिए लड़ने का।
आपका एक कदम बना सकता है हजारों की ज़िंदगी को बेहतर!

Leave a Reply