You are currently viewing कमल किशोर शर्मा जी बीकानेर राजस्थान को संगठन द्वारा किया गया पदोन्नति

कमल किशोर शर्मा जी बीकानेर राजस्थान को संगठन द्वारा किया गया पदोन्नति

संगठन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार यह संगठनात्मक आदेश निर्गत किया जाता है कि श्री कमल किशोर शर्मा जी को संगठन के प्रति उनकी निरंतर सक्रियता, अनुशासित कार्यशैली, संगठनात्मक क्षमता तथा बीकानेर (राजस्थान) में “प्रगति संकल्प समारोह” के सफल आयोजन एवं उनके नेतृत्व में संपादित उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए, तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष – राजस्थान एवं प्रभारी – महाराष्ट्र के पद पर पदोन्नत / नियुक्त किया जाता है।  श्री कमल किशोर शर्मा जी को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 03 (तीन) माह के भीतर— राजस्थान प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी का पूर्ण गठन करें। राजस्थान राज्य के समस्त जिलों एवं नगर इकाइयों में संगठन की जिला एवं नगर कार्यकारिणी का विधिवत गठन सुनिश्चित करें। गठित की गई समस्त कार्यकारिणियों की नामावली, पद, पता एवं संपर्क विवरण सहित लिखित सूचना समय-सीमा के भीतर राष्ट्रीय कार्यालय / राष्ट्रीय अध्यक्ष को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए। किसी भी स्तर पर नियुक्ति, गठन अथवा परिवर्तन संगठन के संविधान, नियमावली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के अधीन ही मान्य होगा। निर्धारित समयावधि में कार्यकारिणी गठन एवं सूचना प्रेषण न किए जाने की स्थिति में संगठन को प्रशासनिक निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा। यह आदेश संगठनात्मक अनुशासन, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से जारी किया जा रहा है तथा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply